गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता
सुलतानपुर, 26 दिसम्बर (हि.स.)। वीर बाल दिवस के अवसर पर मंगलवार को रामराजी सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज में बीरबल दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रीना जायसवाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उनके बलिदान को हमेशा याद किया जाता रहेगा। साहिबजादे ने अपने धर्म के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।
छात्रा आंशिका सोनी ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के पुत्र साहिबजादे जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत की स्मृति में वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। यह वीर बालकों ने इस्लाम धर्म को स्वीकार नहीं किया बल्कि अपने धर्म के लिए प्राणों की आहुति दे दी। उनके इस बलिदान को हम कभी भुला नहीं सकते हैं। छात्रा साक्षी मौर्य ने वीर बालकों की बहादुर कार्यों की चर्चा की।
हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर/दीपक/पदुम नारायण