सपा व कांग्रेस को शून्य पर आउट करेगी जनता: भूपेन्द्र चौधरी
राहुल और अखिलेश पर भाजपा का तंज, 2014 में हारे थे 2024 में भी हारेंगे
लखनऊ, 17 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि दो लड़कों की जोड़ी पहले भी उत्तर प्रदेश में फ्लॉप रही थी और एक बार फिर इस जोड़ी को यूपी की जनता सिरे से नकार देगी। जिनके थीम सांग में ही ये कहा जा रहा हो कि दिल्ली में प्रवेश की खातिर व राहुल और अखिलेश की खातिर जनता वोट करे, ऐसे सत्ताभोगी और स्वार्थी लोगों को जनता अच्छी तरह पहचानती है। इनका जनता के मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं है। इनके वादे जुबानी जमाखर्च से ज्यादा कुछ नहीं। इनके सारे वादे सत्ता में आने की छटपटाहट दिखाते हैं, क्योंकि न तो गरीब और किसान इनकी नीति में हैं और न ही नीयत में। दशकों तक देश पर राज करने के बाद भी आज जब वो गरीब की बात करते हैं तो मोदी पर नहीं, बल्कि खुद पर ही सवाल उठाते हैं। प्रदेश और देश की जनता उनके दिल्ली के तख्त पर आसीन होने की लालसा को कभी पूरा नहीं होने देगी, क्योंकि उसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर यकीन है। यह बातें प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस पर निशाना साधते हुए कहीं।
भाजपा अध्यक्ष ने साफ किया कि जो दल मिलकर एक साझा मैनिफेस्टो तक नहीं बना सके, वो मिलकर देश चलाने की बात करते हैं। उनके मैनिफेस्टो में सिर्फ वादे ही वादे हैं, इन वादों को पूरा करने का कोई मास्टर प्लान नहीं। प्रदेश और देश की जनता उनकी बातों में आने वाली नहीं है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दो नवयुवकों को पार्टी देश में संयुक्त रूप से भी 50 सीटों का आकड़ा नहीं छूने वाली है। श्री प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकारें हैं, क्या वहां पर किसानों को लीगल एमएसपी मिल गया है, क्या वहां किसानों का कर्ज पूरी तरह माफ हो गया है। ये सिर्फ वादे करेंगे, लेकिन पीएम मोदी वादे नहीं करते बल्कि गारंटी देते हैं। उन्होंने भविष्यवाणी की कि गाजियाबाद से लेकर गाजीपुर पहुंचते-पहुंचते हाथ पूरी तरह साफ और साइकिल के दोनों टायर पंचर हो जाएंगे। उन्होंने दोहराया कि जो 14 में हारे थे, वो 24 में उससे भी बुरी तरह हारेंगे।
भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि ये थके हुए लोगों का गठबंधन है और हारे हुए लोगों के लिए ही उम्मीद है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जब पहले चरण के चुनाव में मात्र दो दिन शेष हैं तब प्रदेश में इनकी एंट्री हो रही है। उन्होंने कहा कि ये दोनों परिवार वादी नेता अपने परिवार को आगे बढ़ाने के लिए सत्ता पर काबिज होना चाहते हैं। एक खुद को आलमोस्ट पीएम समझते हैं तो दूसरे आलवेज सीएम मानकर वैसा व्यवहार करते हैं। हालांकि अभी दोनों ही के लिए काई भी वैकेंसी खाली नहीं है। देश का किसान, नौजवान और महिला हर किसी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी गारंटी पर भरोसा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के नए आयाम छू रहा है और जनता लगातार तीसरी बार उन्हें पीएम बनाकर विकास की इस रफ्तार को मजबूती देने के लिए संकल्पित है। यूपी में भाजपा जनआशीर्वाद से 80 की 80 और देश में 400 पार करने जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/आकाश