जिम्मेदारों की लापरवाही से सरकार की योजनाओं पर फिर रहा पानी,गौशाला में गोवंश दुर्दशा के हाे रहे शिकार
बलरामपुर,17 अगस्त (हि.स.)। निराश्रित गोवंशों के बेहतर देखभाल को लेकर प्रदेश सरकार के द्वारा ग्राम पंचायत में गौशाला बनाए गए हैं। लेकिन जिम्मेदारों के लापरवाही से गौशाला में गोवंशों की दुर्दशा बनी है।
जिले में गैसड़ी विकासखंड के ग्राम पंचायत मनकौरा काशीराम के खिरिया में बनी ग्राम पंचायत के गौशाला में बीते दो दिनों से दो से अधिक गोवंश मरी पड़ी हैं लेकिन उनके शव को अंतिम क्रिया करने के बजाय गौशाला के जिम्मेदार अपनी आंखें मूंद गोवंशों के शरीर जानवरों के लिए छोड़ दिया गया है। जिसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है।
गांव के ही एक ग्रामीण ने अपना नाम ना छापने के शर्त पर बताया कि दो से तीन गाय गौशाला में बीते दो दिनों से मृत पड़ी हैं। तीन बार ग्राम विकास अधिकारी को सूचित किया गया है, लेकिन इस और किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। इस संबंध में जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा बताया गया कि मामले की जांच कराई जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रभाकर कसौधन / मोहित वर्मा