खुले आसमान के नीचे सो रहे बुजुर्ग की माैत
बांदा, 22 दिसंबर (हि.स.)। जनपद के जिला पंचायत कार्यालय के सामने खुले आसमान में साे रहा बुजुर्ग साेमवार की सुबह मृत पाया गया। परिजनाें का कहना है कि सर्दी लगने से बुजुर्ग की माैत हुई है। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपाेर्ट आने के बाद ही स्थित स्पष्ट हाे पाएगी।
उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में शहर कोतवाली क्षेत्र के लोहार तलइया मर्दन नाका निवासी 65वर्षीय मुल्लू पुत्र सुखदेव राजपूत अपने छोटे भाई पप्पू के साथ अलीगंज स्थित सुलभ शौचालय में रहता था। वह आविवाहित था। वह रविवार की रात छोटे भाई से घर जाने की बात कह कर निकल आया। वह जिला पंचायत कार्यालय के सामने स्थित पीपल के पेड़ तले खुले आसमान के नीचे सो रहा था। सोमवार को सुबह लोगों ने देखा तो वह अकड़ा पड़ा था। इसी बीच वहां से गुजर रहे एक युवक ने उसे पहचान लिया। मामले की जानकारी उसके घरवालों को दी गई। मौत की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भांजे छोटे लाल ने बताया कि मुल्लू की सर्दी लगने से मौत हुई है। सर्दी के कारण बुजुर्ग की मौत पर कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, फिलहाल अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह