उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजी आईपीएस सुबेश कुमार सिंह का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन
—अन्तिम यात्रा में उमड़े पुलिस कर्मी, वाराणसी रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने दी श्रद्धांजलि
वाराणसी, 30 अक्टूबर (हि.स. )। उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजी 1984 बैच के आईपीएस सुबेश कुमार सिंह का पार्थिव शरीर बुधवार शाम को मोक्षतीर्थ मणिकर्णिकाघाट पर पंचतत्व में विलीन हो गया। उनका अन्तिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ किया गया।
डीजी के पद से सेवानिवृत आईपीएस सुबेश कुमार सिंह(68)ने मंगलवार की देर रात लखनऊ स्थित अपने आवास पर अन्तिम सांस ली। वह लम्बे समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे। उनके निधन पर शोक श्रद्धांजलि का तांता लग गया। उनके साथ काम करने वाले पुलिस अफसरों ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए भी श्रद्धांजलि दी। सेवानिवृत आईपीएस सुबेश कुमार सिंह का पार्थिव शरीर वाराणसी के रिजर्व पुलिस लाइन में लाया गया। यहां वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पुलिस के जवानों ने उनके सम्मान में शोक सलामी देकर शव को पूरे सम्मान के साथ मणिकर्णिकाघाट ले जाया गया।
मूल रूप से भागलपुर के रहने वाले आईपीएस सुबेश सिंह का चयन भारतीय पुलिस सेवा के 1984 बैच में हुआ था। 1997 में उन्हें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एसएसपी का चार्ज मिला था। इसके बाद वह कई जोन में डीआईजी, आईजी और एडीजी का सफर तय करते हुए डीजी बन कर सेवानिवृत हुए थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी