फिरोजाबाद आया अग्निवीर सूरज यादव का पार्थिव शरीर, नम आंखों से दी विदाई

 




फिरोजाबाद, 09 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में तैनात अग्निवीर सूरज यादव (22) के निधन के बाद शुक्रवार को उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव गुदाऊं पहुंचा तो शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों, ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी।

थाना लाइनपार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुदाऊं निवासी पिता गंगा सिंह यादव ने बताया कि अग्निवीर सूरज यादव (22) का बीते मंगलवार को अचानक तबीयत खराब हो जाने से निधन हो गया था। वह पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में तैनात थे। सूरज अप्रैल 2024 में फौज में भर्ती हुए थे। पिता ने बताया कि तीन भाई और एक बहन में सूरज सबसे छोटे थे। बड़े भाई विकास मजदूरी करते हैं। दूसरे भाई विवेक पढ़ाई कर रहे हैं। हाल ही में 27 दिसंबर को बहन की एयरफोर्स में नौकरी लगी है।

अग्निवीर सूरज यादव का पार्थिव शरीर शुक्रवार को पैतृक गांव लाया गया तो हर आंख नम हो गई। पूरे सैन्य सम्मान के साथ अग्निवीर सूरज यादव का अंतिम संस्कार किया गया। भाजपा विधायक मनीष असीजा, सपा विधायक डॉ मुकेश वर्मा, पूर्व एमएलसी सपा डॉ दिलीप यादव सहित कई जनप्रतिनिधियों ने उन्हें कांधा देकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

पूर्व एमएलसी डॉ दिलीप यादव ने बताया कि ग्रामीणों ने गांव के बाहर स्थित चौराहे का नाम अग्निवीर सूरज यादव के नाम पर रखे जाने और समाधि स्थल बनाने की मांग की है।

इस दौरान एसडीएम टूण्डला अंकित वर्मा, तहसीलदार राखी शर्मा, सीओ अम्बरीष कुमार, इंस्पेक्टर अनिल कुमार समेत सेना के अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़