प्रभारी मंत्री ने गौशाला का किया निरीक्षण, भूसा कम मिलने पर लगाई फटकार
जालौन, 26 नवंबर (हि.स.)। प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग संजय सिंह गंगवार अपने दो दिवसीय दौरे पर हैं। मंगलवार को उन्होंने ग्राम सरसौखी स्थित कान्हा गौशाला का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान भूसा का भंडारण गौवंशों को कम चोकर देने पर अधिशासी अधिकारी को फटकार लगाई। त्रिस्तरी जांच कमेटी गठित कर कान्हा गौशाला पर खर्च की जा रही धनराशि की जांच कराने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि गौशाला में संरक्षित गोवंशों को पर्याप्त भूसा, हरा चारा, दाना चोकर दिया जाए, सरकार इसके लिए पर्याप्त धनराशि दे रही है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि समय समय पर चिकित्सक गौवंशो का स्वास्थ परीक्षण करते रहे। उन्होंने निर्देशित किया कि गौशाला में गौवंशो के लिए सर्दी के बचाव के इंतजाम किए जाए। उन्होंने गौशाला में लगे भूसा घर पर चरही व मुख्य द्वार पर सीसीटी कैमरों को देखा, जो सभी संचालित थे। साथ ही यह भी सुनिश्चित करे कि बीमार गौवंश की सूचना तत्काल पशु चिकित्सा अधिकारी को दें।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी, विधायक सदर गौरीशंकर वर्मा, विधायक माधौगढ़ मूलचंद्र निरंजन, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान, जालौन ब्लॉक प्रमुख, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास, चेयरमैन प्रतिनिधि विजय चौधरी, जिला विकास अधिकारी महेंद्र चौबे, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा