ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन से मिलती है मन को शांति और खुशी : फागू चौहान

 


-मेघालय के राज्यपाल ने किए बांके बिहारी के दर्शन

मथुरा, 06 फरवरी (हि.स.)। मथुरा के वृंदावन में मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान ने मंगलवार को बांके बिहारी के दर्शन किए। उन्होंने बड़े भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना की। बांके बिहारी की देहरी पर माथा टेक कर भगवान का आशीर्वाद लिया।

मंदिर के सेवायतों द्वारा मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान को भगवान का प्रसाद, प्रसादी माला, पटुका प्रदान किए। राज्यपाल ने भगवान बांके बिहारी की आरती भी उतारी। इस दौरान मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान के साथ कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के प्रतिनिधि के रूप में मनोज चौधरी मौजूद रहे। वहीं उन्होंने कहा कि बांके बिहारी हमारे इष्ट है इसलिए दर्शन और पूजन को आया हूं। दर्शन के वाद मन को शांति और खुशी मिल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/आकाश