भाजपा जिलाध्यक्ष ने किसानों को सुविधाएं न मिलने पर मंडी सचिव को लगाई फटकार
बांदा, 21 दिसंबर (हि.स.)। उत्तरपदेश के जनपद बांदा में बबेरू मंडी समिति में किसानों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध न कराए जाने की शिकायत पर भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत ने रविवार को सरकारी धान खरीद केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंडी प्रशासन की लापरवाही पर गहरी नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।
जिलाध्यक्ष अपनी टीम के साथ अचानक मंडी समिति पहुंचे, जहां उन्होंने पाया कि ग्रामीण क्षेत्रों से आए किसानों के लिए ठंड से बचाव हेतु न तो अलाव की व्यवस्था थी और न ही रुकने की कोई समुचित व्यवस्था। इसके अलावा किसानों के लिए जलपान की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई थी।
इस पर जिलाध्यक्ष ने मंडी समिति के सचिव सहित जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर कड़ी फटकार लगाई और तत्काल अलाव, बैठने तथा जलपान सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भविष्य में इस तरह की शिकायत दोबारा मिली तो उच्चाधिकारियों से कार्रवाई कराई जाएगी।
निरीक्षण के दौरान भाजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अजय सिंह पटेल, नगर पंचायत अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजयपाल सिंह, सुखदेव वर्मा, मंडल अध्यक्ष सौरभ शिवहरे, श्यामजी मिश्रा, राजा दीक्षित, रामप्रकाश साहू, संतोष यादव, रामजी शुक्ला, अंकित शिवहरे सहित कई भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह