देवरिया : शंशाक को टिकट देकर पार्टी नेतृत्व ने किया कार्यकर्ता का सम्मान
देवरिया, 16 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा द्वारा शशांक मणि को लोकसभा प्रत्याशी बनाये जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई।
इस अवसर पर किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि युवा चेहरे पर विश्वास जताकर भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने कार्यकर्ताओं के अंदर जोश भरा है। देवरिया की जनता टिकट वितरण से पूरी तरह खुश एवं संतुष्ट है और इस बार फिर भाजपा को जिताकर केंद्र में भाजपा की सरकार बनाने में सहयोगी बनेगी।
भाजपा नेता शैलेन्द्र सिंह आजाद ने कहा कि आम कार्यकर्ता को टिकट देकर पार्टी ने कार्यकर्ताओं को संदेश दिया है कि पार्टी का काम ईमानदारी से करने पर परिणाम अच्छा ही मिलता है।
भाजपा नेता रामदास मिश्र ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और इसका प्रत्येक निर्णय कार्यकर्ता हित में होता है। इस निर्णय से कार्यकर्ताओं में उत्साह है।
हिन्दुस्थान समाचार/ज्योति
/आकाश