लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ाई के साथ अब मिलेगी नौकरी
लखनऊ, 29 जनवरी(हि.स.)। लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए छात्र कल्याण कोष के माध्यम से कर्मयोगी योजना में नौकरी मिलेगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरु कर दी गई है। 31 जनवरी तक कर्मयोगी योजना में आवेदन किया जा सकता है।
लखनऊ विश्वविद्यालय की अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर संगीता साहू ने सोमवार को बताया कि शैक्षणिक सत्र के अंतर्गत छात्र के रुप में विश्वविद्यालय के छात्र अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी पायेंगे। इसके लिए पढ़ाई अलावा बाकी समय में वे सभी कार्यालय और अन्य कार्य में अपना सहयोग देगें। जिसके बदले में उन्हें 15 हजार रुपये दिये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा आवेदन प्रपत्र जारी किया गया है। जिसमें आवेदन का लिंक है, जिसे क्लिक कर छात्र-छात्राएं अपना आवदेन कर सकते हैं। लिंक के जरिए छात्र अपनी पूरी जानकारी देकर योजना में हिस्सा ले सकता हैं। 31 जनवरी तक ही आवेदन स्वीकार किया जायेगा। इसके बाद आने वाले आवेदन स्वीकार नहीं होगें।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/मोहित