तैलीय महासभा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया
जालौन, 5 अगस्त (हि.स.)। जालौन में चारा काट रही महिला के ऊपर कुछ दबंगों ने बीते दिन हमला कर दिया था। जिससे महिला बुरी तरह से लहूलुहान हो गई। मरणासन्न अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस मामले में परिजनों ने सोमवार को पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने छोटी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, इसको लेकर तैलीय महासभा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करते हुए हंगामा किया।
तैलीय महासभा की माने ताे सिरसा कलार थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर गांव में संगीता देवी अपने बच्चों के साथ खेतों में चारा काट रही थी। इसी दौरान गांव के दबंग दीपांशु ठाकुर ने बच्चों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। जब संगीता ने इसका विरोध किया, तो दीपांशु ने लोहे की रॉड से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल संगीता को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामूली धारायें लगायी व उन्हें छोड़ दिया। छूटने के बाद दीपांशु ने संगीता को धमकाया। इस पर तैलिक महासभा ने महिला के साथ मिलकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया और पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार से मिलकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश