दीपावली पर हर परिस्थिति से निपटने को तैयार अग्निशमन विभाग

 


कानपुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। दीपावली पर आतिशबाजी के बीच खतरों से भी इंकार नहीं किया जा सकता। इसको लेकर अग्निशमन विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है और हर परिस्थिति से निपटने को तैयार है। अधिकारियों के मुताबिक पटाखा बाजारों में दुकानदारों से नियमों का शत प्रतिशत पालन कराया जा रहा है। इसके साथ ही विभाग भी खतरों को देखते हुए तैयारी किये हुए है।

कानपुर शहर में लगने वाले प्रत्येक पटाखा बाजार में अग्निशमन विभाग यन्त्रों के साथ ही पेट्रोलिंग बाइक और गाडियों से पैनी नजर रखेगा। हर परिस्थिति से निपटने को तैयार रहने के लिए विभाग के उच्च अधिकारियों ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश जारी कर दिए है। यही नहीं उससे भी बड़ा निर्देश इस बार वाहन स्वामियों के लिए किया गया है जो पटाखा बाजार के निकट ही अपना वाहन खड़ा कर देते हैं जिससे खतरा और भी बढ़ जाता है। इस बार वाहनों को बाजार से लगभग सौ फीट दूर खड़ा करने के निर्देश जारी किए गए हैं। ऐसा इसलिए भी किया गया है कि गाड़ियों में पहले से ही ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल या डीजल भरा होता है और जरा सी लापरवाही किसी बड़े हादसे को दावत देती है। पटाखा बाजार में दुकान लगाने वालों को यह साफ तौर पर निर्देशित किया गया है कि अगर किसी ने भी उन निर्देशों का पालन अक्षरश: नहीं किया तो तत्काल प्रभाव से उनका लाइसेंस ही निरस्त कर दिया जाएगा। अग्निशमन विभाग की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार पटाखा बाजार में लगने वाली दुकानों को इस बार एकदम सटकर नहीं लगाना होगा। दुकानों के बीच लगभग साढ़े तीन फीट की दूरी निश्चित रहेगी। यही नहीं दो दुकानों के बीच बालू से भरी बोरियां, स्प्रे वाले फायर सिलेन्डर भी रखने के सख्त निर्देश जारी किए गए हैं।

पटाखा दुकानों पर पैनी नजर

मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने सोमवार को बताया कि विभाग दीपावली पर्व में लगने वाले पटाखा बाजार को लेकर गम्भीर है और हर परिस्थिति से पूरी तरह से निपटने को तैयार है। उन्होंने बताया कि पुलिस, प्रशासन के साथ ही अग्निशमन विभाग शहर की लगभग 36 थोक और 740 फुटकर पटाखा दुकानों पर पैनी नजर रखेगा। उन्होंने शहरवासियों से यह उम्मीद की है वह भी पर्व को सावधानी के साथ मनाएंगे। आगे कहा कि अस्पताल, स्कूल, कोर्ट, धार्मिक स्थल से सौ मीटर की परिधि में पटाखे नहीं फोड़े जाएंगे। एक साथ बड़ी संख्या में न पटाखे रखें जाएंगे और न ही चलाए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह