हमीरपुर: पहली बार वोटर बने 30,608 नौजवानों ने की वोट देने की तैयारी

 




हमीरपुर, 19 मई (हि.स.)। जनपद हमीरपुर, महोबा, तिंदवारी संसदीय सीट के लिये सोमवार को 18.34 लाख से अधिक मतदाता भाजपा समेत 11 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम का बटन दबाकर करेंगे। वहीं, 30608 नये मतदाताओं में भी मतदान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। इधर संसदीय क्षेत्र का मतदाता लामबंद हो गया है वहीं इम्तिहान आते ही उम्मीदवारों के दिलों की धड़कने भी अब तेज हो गयी है। तपती धूप के बीच आज नवीन गल्ला मंडी से पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई।

बुंदेलखंड की हमीरपुर-महोबा-तिंदवारी संसदीय सीट के चुनाव के लिए यहां पांचवें चरण में सोमवार को मतदान होने हैं। इसके लिए सभी स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई है। अबकी बार संसदीय क्षेत्र में 18.34 लाख 444 मतदाता है, जिसमें 9.91 लाख 352 पुरुष और 8.43 लाख 053 महिला मतदाता है। थर्ड जेंडर के 30 मतदाता भी इसमें शामिल है।

संसदीय सीट के हमीरपुर सदर विधानसभा क्षेत्र में ही 408078 मतदाता है जबकि राठ विधानसभा क्षेत्र में 424672, महोबा विधानसभा क्षेत्र में 324472, चरखारी विधानसभा क्षेत्र में 354675 व तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 322577 मतदाता है। मतदान को लेकर 1221 मतदान केन्द्र बनाए गए है। जबकि 1975 मतदेय स्थलों की व्यवस्था की गई है।

संसदीय क्षेत्र में एक बूथ वाले मतदान केन्द्रों की संख्या 715 व आठ बूथों वाले चार मतदान केन्द्र सदर हमीरपुर, राठ और महोबा विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए है। यहां संसदीय क्षेत्र को 24 जोन और 196 सेक्टर में बांटा गया है। अबकी बार मतदान को लेकर नए वोटर उत्साहित है वहीं इस बार भी बड़ी संख्या में नोटा का बटन प्रत्याशियों से नाखुश लोग दबा सकते हैं। पिछली बार लोकसभा के चुनाव के मतदान में 15 हजार 155 लोगों ने नोटा का बटन दबाया था।

30608 नए वोटर करेंगे मतदान

अठारहवीं लोकसभा के चुनाव को लेकर संसदीय क्षेत्र के पहली बार बने हजारों युवा मतदाताओं में ईवीएम का बटन दबाने के लिए उत्साह देखा जा रहा है। इस बार अठारह से उन्नीस वर्ष की उम्र के 30608 मतदाता है। इनमें हमीरपुर सदर विधानसभा क्षेत्र में 7956 युवा मतदाता पहली बार बने है। वहीं सबसे कम 4855 युवा मतदाता महोबा विधानसभा क्षेत्र में है।

नए युवा मतदाताओं ने वोट करने की तैयारी भी की है। संसदीय सीट के चुनाव मैदान में भाजपा, इंडिया गठबंधन से सपा, बसपा समेत ग्यारह प्रत्याशियों की किस्मत का फसला नए युवा मतदाता ईवीएम मे लाक करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक/आकाश