रात में खेत की रखवाली कर रहे किसान की मौत, सर्दी लगने की आशंका
बांदा, 29 दिसंबर (हि.स.)।
उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में शीतलहर का प्रकोप थमने का नाम नही ले रहा था। आए दिन कोई न कोई काल के गाल में समा जाता है। खेत की रखवाली कर रहे किसान को सर्दी ने जकड़ लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी तरह दो अन्य लोग भी सर्दी की चपेट में आ गए।जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कालिंजर थाना क्षेत्र के कटरा कालिंजर निवासी 55 वर्षीय गज्जू पुत्र रामसजीवन किसानी करता था। अन्ना मवेशियों से फसल बचाने के लिए वह खेत की रखवाली करने गया था। सोमवार को उसकी पत्नी रेखा खेत पहुंची देखा तो गज्जू घास पूस की झोपड़ी में अकड़ा पड़ा था। शव देखते ही वह चीख पड़ी। शोर गुल सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पुत्र रतन ने बताया कि उसका पिता किसानी करता था। उसके पास दो बीघा जमीन है। खेत मेंं अरहर की फसल लगी है। अन्ना मवेशियों से फसल को बचाने के लिए उसका पिता खेत में बनी झोपड़ी में रह कर फसल की रखवाली करता था। परिजनों के अनुसार सर्दी लगने से उसकी मौत हो गई।
वहीं तिंदवारी कस्बा निवासी 24वर्षीय बालेद्र पुत्र श्रवण कुमार खेत से घर जा रहा था। तभी सर्दी लग जाने से उसकी हालत बिगड़ गई। इसी तरह शहर कोतवाली क्षेत्र के पल्हरी गांव निवासी 52वर्षीय छोटे पुत्र पुसुआ सोमवार की सुबह खेत से घर लौट रहा था। तभी सर्दी लग जाने से उसकी हालत बिगड़ गई। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह