नियुक्ति पत्र पाकर खिले अभ्यर्थियों के चेहरे
महोबा, 04 सितम्बर (हि.स.)। जनपद के एनआईसी कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग के माध्यम से निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण तथा सम्बोधन का सजीव प्रसारण किया गया। जहां जिलाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा जिले के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया है।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत जनपद के चयनित अभ्यर्थियों यथा प्रतिमा, आलोक कुमार को ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में अवर अभियंता तथा रीना सोनी को जिला पंचायत में अवर अभियंता एवं आशीष कुमार को जल कर विभाग में अवर अभियंता के पद हेतु चयन होने पर कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष जे पी अनुरागी, भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश गुप्ता, जिलाधिकारी मृदुल चौधरी एवं नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संतोष चौरसिया द्वारा अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / Upendra Dwivedi