लालकृष्ण आडवाणी को 'भारत रत्न' दिये जाने का फैसला स्वागत योग्य : भूपेन्द्र चौधरी

 


लखनऊ,03 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी समेत पार्टी के नेताओं ने लालकृष्ण आडवाणी को ‘भारत रत्न’ दिये जाने के निर्णय का स्वागत किया है। प्रदेश अध्यक्ष ने एक्स पर पोस्ट किया कि भाजपा के शिखर पुरुष, समर्पण, समन्वय, सिद्धान्त एवं सदाचरण के प्रतीक व हमारे प्रेरणास्रोत, भारत के पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को ‘भारत रत्न’ दिये जाने का फैसला स्वागत योग्य एवं अभिनंदनीय है।

लालकृष्ण आडवाणी को देश का सर्वश्रेष्ठ सम्मान देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समस्त प्रदेशवासियों की ओर से कोटि-कोटि आभार व्यक्त करता हूं। वहीं भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश, प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/मोहित