सीएसजेएमयू परिसर ॐ सूर्याय नमः उद्घोष ’ से गूंजा, छह सौ से अधिक बच्चों ने किया सामूहिक सूर्य नमस्कार
कानपुर, 14 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कल्याणपुर स्थित छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में मकर संक्रांति के पावन पर्व के मौके पर विश्वविद्यालय स्टेडियम में योग और साधना का अनुपम दृश्य देखने को मिला है। यह जानकारी बुधवार को सीएसजेएमयू के मीडिया प्रभारी डॉ दिवाकर अवस्थी ने दी।
मीडिया प्रभारी डॉ दिवाकर अवस्थी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी व वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डॉ वंदना पाठक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। इस मौके पर योग, स्वास्थ्य और भारतीय सांस्कृतिक परंपरा के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि कुलपति की प्रेरणा से आयोजित ‘आओं सूर्य नमस्कार करें’ कार्यक्रम के तहत 600 से अधिक छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से 51 बार सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया। इस दौरान ‘ॐ सूर्याय नमः’ के उद्घोष से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गूंज उठा।
वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डॉ वंदना पाठक ने सूर्य नमस्कार के लाभों पर अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि कुर्सी पर बैठकर किए जाने वाले सूर्य नमस्कार के अभ्यास से उन्होंने घुटनों की समस्या से राहत पाई है। उन्होंने कहा कि योग आसनों का अभ्यास व्यक्ति की क्षमता और सामर्थ्य के अनुसार किया जाना चाहिए तथा नियमित अभ्यास ही इसके वास्तविक लाभ प्रदान करता है।
प्रति कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी ने मकर संक्रांति के पौराणिक एवं आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसी दिन सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण में प्रवेश करता है, जो योग, साधना और आत्मविकास के लिए श्रेष्ठ समय माना जाता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जो छात्र-छात्राएं सूर्य नमस्कार को अपने जीवन का नियमित हिस्सा बनाएंगे, उन्हें शारीरिक, मानसिक और शैक्षणिक सभी क्षेत्रों में सफलता प्राप्त होगी।
कार्यक्रम संयोजक डॉ रामकिशोर ने बताया कि इस आयोजन में विश्वविद्यालय परिसर के सभी विभागों के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ नगर के महाविद्यालयों और इंटर कॉलेजों की छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक भागीदारी की। कार्यक्रम की सफलता में शिक्षकों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस मौके पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों, महाविद्यालयों एवं इंटर कॉलेजों के सहयोगी शिक्षकों को प्रति कुलपति द्वारा स्मृतिचिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में चीफ वार्डन डॉ सर्वेश मणि त्रिपाठी, स्कूल ऑफ एडवांस्ड एग्रीकल्चर के निदेशक डॉ हिमांशु त्रिवेदी, डॉ श्रवण कुमार यादव, डॉ निमिषा सिंह कुशवाहा, डॉ राघवेन्द्र चतुर्वेदी, डॉ आर.पी. सिंह, मीडिया प्रभारी डॉ दिवाकर अवस्थी, डॉ सौरभ त्रिपाठी, सिद्धार्थ, योग शिक्षक प्रशान्त शुक्ला सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्र-छात्राओं के साथ सूर्य नमस्कार का अभ्यास कर कार्यक्रम को गरिमामय बनाया।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद