दाे दिन से लापता बुजुर्ग का शव गड़ई नदी में मिला
मीरजापुर, 04 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में जमालपुर थाना क्षेत्र के डोहरी गांव निवासी एक बुजुर्ग का शव मंगलवार सुबह जादोपुर महोगनी गांव के पास गड़ई नदी में उतराता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान नथुनी सिंह (95) के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि नथुनी सिंह दो नवम्बर की सुबह करीब चार बजे शौच के लिए घर से निकले थे, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटे। काफी खोजबीन के बाद भी जब उनका कोई पता नहीं चला तो सोमवार को उनके बड़े पुत्र विनोद सिंह ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में वृद्ध के फिसलकर नदी में गिरने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट होगा।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा