संदिग्ध परिस्थितियों में बालक का कुएं में मिला शव

--जवारे देखने घर से निकला था, हत्या का आरोप
हमीरपुर, 07 अप्रैल (हि.स.)। सोमवार को जरिया थाना क्षेत्र के कछवा कला गांव में करही रोड स्थित कुएं से 12 वर्षीय एक बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव की शिनाख्त कछवा कला गांव निवासी आशीष पुत्र दुर्गा प्रसाद के रूप में हुई है। घटना की जानकारी लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने घटना की गहनता से जांच शुरू कर दी है।
कछवा कला गांव निवासी दुर्गा प्रसाद का 12 वर्षीय पुत्र आशीष रविवार शाम करीब चार बजे जवारा देखने घर से अपनी मां का मोबाइल लेकर साइकिल से निकला था। जब वह काफी देर तक घर वापस नहीं लौटा तो उसके चाचा परमसुख ने जरिया थाने में लापता होने की सूचना दर्ज कराई थी। आशीष के परिजनों ने बताया कि आशीष जवारा देखने की बात कहकर घर से निकला था। उसकी साइकिल वहीं तालाब के पास पड़ी मिली। बताया कि सोमवार की शाम गांव के करही रोड स्थित खलिहान के कुएं में उसका शव मिला। परिजनों ने फांसी लगाकर हत्या करने के बाद शव को कुएं में फेंकने की आशंका जताई है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मयंक चंदेल ने बताया कि घटना की गहनता से जांच पड़ताल कराई जा रही है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा