बाइक पेड़ से टकराई, युवा क्रिकेटर की मौत

 


बांदा, 14 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में खेल जगत से जुड़ा एक होनहार युवा मंगलवार की देर रात सड़क हादसे का शिकार हो गया। निमंत्रण देकर देर रात बाइक से घर लौट रहे क्रिकेट खिलाड़ी की सड़क किनारे पेड़ से टकराने के बाद हालत गंभीर हो गई। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हमीरपुर जनपद के भभई गांव निवासी 23 वर्षीय मोहित सिंह पुत्र प्रदीप सिंह एक क्रिकेट खिलाड़ी था। वह काफी समय से बांदा शहर के स्वराज कॉलोनी मोहल्ले में रह रहा था। बताया गया कि मोहित गुसियारी में क्रिकेट मैच खेलने गया था। मैच समाप्त होने के बाद वह अपने ननिहाल स्थित सिजवाही गांव में तेरहवीं संस्कार का निमंत्रण देने पहुंचा था।

निमंत्रण देकर वापस लौटते समय मटौंध थाना क्षेत्र के गोयरा मोड़ के पास उसकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में मोहित गंभीर रूप से घायल हो गया और सड़क किनारे ही लहूलुहान अवस्था में पड़ा रहा।

देर रात तक जब मोहित घर नहीं पहुंचा तो उसके बहनोई नीरज ने उसकी तलाश शुरू की। इसी दौरान परिजनों ने पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस की खोजबीन के दौरान गोयरा मोड़ के पास घायल अवस्था में पड़े मोहित की जानकारी मिली। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

मृतक के मित्र चंद्रमौली भारद्वाज ने बताया कि मोहित न सिर्फ एक अच्छा क्रिकेट खिलाड़ी था, बल्कि बच्चों को क्रिकेट का प्रशिक्षण भी देता था। वह अपने परिवार का इकलौता बेटा था और उसकी पांच बहनें हैं। मटौंध थाना प्रभारी संदीप सिंह पटेल ने बुधवार को बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह