तुष्टिकरण राजनीति के चलते घटी प्रयागराज की दुस्साहसिक घटना : राकेश त्रिपाठी
लखनऊ, 25 नवंबर (हि.स.)। प्रयागराज में बस कंडक्टर पर चापड़ से हमला करने वाली दुस्साहसिक घटना पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने शनिवार को जारी एक वीडियो संदेश के माध्यम से कहा कि प्रयागराज की घटना चौंकाने और स्तब्ध करने वाली है। तुष्टिकरण की राजनीति ने समस्या को पनपने का अवसर दिया था। रेडिकलाइजेशन की वैश्विक समस्या को पनपने का अवसर दिया था। यूपी पुलिस ने एनकाउंटर कर कट्टरपंथी तत्व को गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि प्रयागराज में शुक्रवार 24 नवंबर को एक सनसनीखेज वारदात में यूनाईटेड इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक के छात्र लारेब हाशमी ने बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा की चापड़ से गर्दन काट दी थी। कंडक्टर गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज में भर्ती था। बस ड्राइवर मंगला प्रसाद यादव ने बताया कि छात्र अपने बैग में चापड़ लेकर आया था। इस खौफनाक घटना के बाद हाथ में चापड़ लिये भागते हुए आरोपित लारेब हाशमी ने खुद का वीडियो बनाते हुए पूरे देश में इस्लाम का राज कायम करने की बात कही। साथ मुस्लिम की बुराई करने वालों की गर्दन काटने की कट्टरपंथी चेतावनी दी।
इस सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए आरोपित लारेब हाशमी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपायुक्त यमुनानगर अभिनव त्यागी ने बताया कि आरोपी को कस्टडी में लेकर पुलिस जब छुपाया गया हथियार बरामद करने देर रात लेकर गई तो उसने छुपाए गए हथियार से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और भागने लगा। इस बीच मुठभेड़ में अपराधी लारेब हाशमी के पैर पर गोली लगने से घायल हो गया। उसके खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/पदुम नारायण