ठाकुरद्वारा के निजी अस्पताल पर बुलडाेजर चलाने की मांग

 


मुरादाबाद, 23 अगस्त (हि.स.)। भारतीय किसान यूनियन (शंकर) के तत्वावधान में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री उप्र सरकार को ज्ञापन भेजकर ठाकुरद्वारा के जिस निजी अस्पताल में नर्स के साथ अनहोनी घटना घटित हुई है,उस निजी अस्पताल पर बुलडाेजर चलाने की मांग की गई।

भारतीय किसान यूनियन शंकर के पदाधिकारियों ने ज्ञापन में कहा कि जिसमें किसानों ने मांग की कि बीते दिनों मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में नर्स के साथ निजी अस्पताल में घटी घटना के आरोपित को अजीवन कारावास की सजा हो और उसके अस्पताल पर बुलडोजर चलना चाहिए, मामले में आरोपित चिकित्सक की संपति कुर्क करके नर्स को कम से कम 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की जाए। सभी सरकारी कार्यालय में दलाली व रिश्वत बंद होनी चाहिए। देश व प्रदेश में दो बच्चों का कानून तुरंत लागू होना चाहिए। जिस राशन कार्ड में पांच लोगों से अधिक नाम है, वह राशन कार्ड निरस्त होने चाहिए। सम्पूर्ण थाना व तहसील दिवस एक मजाक बन कर रह गया है। ज्ञापन पर मंडल अध्यक्ष भागसिंह प्रजापति, जिलाध्यक्ष हितेश कुमार यादव, तेजपाल सिंह, कलीम अख्तर, माजिद आदि के हस्ताक्षर थे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / डॉ. जितेन्‍द्र पाण्डेय / Siyaram Pandey