ठा. प्रियाकांत जु मंदिर में ‘लाला’ के प्राकट्य पर भोर तक आनंद मनाते रहे कृष्णभक्त, फिर मंगला आरती
-प्रियाकांत जु मंदिर में 11 हजार दीपक जलाकर किया पालनहार का स्वागत
-देवकीनंदन महाराज ने किया अभिषेक, उतारी महाआरती
मथुरा, 28 अगस्त (हि.स.)। वृन्दावन नगर स्थित ठा. श्रीप्रियाकान्तजू मंदिर पर ग्यारह हजार दीपक जलाकर कन्हैया का स्वागत किया गया। हजारों भक्तों ने बुधवार काे कान्हा के प्राकट्य पर भजनों के साथ नृत्य कर खुशी मनाई। मंदिर सेवायतों के साथ देवकीनंदन महाराज ने बाल विग्रह का विधिविधान पूर्वक पंचाभिषेक कर महाआरती उतारी। मंदिर पर भोर तक नंदोत्सव मनाया गया।
विदित रहे कि मंगलवार को देश-विदेश के हजारों श्रद्धालुओं ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में परमावतार के प्राकट्य दिवस का उल्लास मनाया। देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज के साथ रात्रि 9 बजे प्रारम्भ हुआ कन्हैया का उत्सव मध्य रात्रि अभिषेक के पश्चात भी देर तक चलता रहा। शांति सेवा सभागृह एवम मंदिर प्रांगण में मधुर भजनों पर नाचते भक्तों ने नंदलाल के आगमन पर खूब लाड़ लुटाया। प्रियाकान्तजू मंदिर गर्भगृह में विप्रजनों ने मंगल श्लोक के साथ शंखनाद एवं घंटे बजाकर भगवान के प्राकट्य का उद्घोष किया। भक्तों ने ‘नंद के आनंद भये-जय कन्हैया लाल की’ और राधे-राधे के स्वरों से इन अनमोल क्षणों को अपने हृदय में समेट लिया। देवकीनंदन महाराज ने श्रीकृष्ण की 16 कलाओं का वर्णन करते हुये कहा कि श्यामसुन्दर की हर कला कल्याण करने वाली है। भगवान अपने भक्तों के लिये हर युग में अवतार लेते हैं। परमावतार श्री कृष्ण भक्तों की हर चिंता हर लेते हैं।
यूँ सजाये गये प्रियाकान्तजू सरकार-
मंदिर में विराजमान प्रियाकान्तजू युगल जोड़ी को जन्माष्टमी पर विशेष रूप से सजाया गया था। बाल विग्रह अभिषेक के पश्चात कन्हैया को सोने का मुकुट, लकुट व् बंशी धारण कराई गई। छप्पन भोग अर्पित किया। युगलजोड़ी को विशेष रूप से तैयार सुनहरी पोशाक धारण करायी।
कान्हा के जन्म के बाद मनाया नंदोत्सव
लाला के जन्म के पश्चात नंदोत्सव आरम्भ हुआ। कान्हा के जन्म की खुशी में भक्तों के बीच खिलौने, वस्त्र, मिठाई, फल, मेवा लुटाए गए। ‘जियो श्याम लाला, जियो श्यामलाला-पीली तेरी पगड़ी रंग काला’ , कोई पीवे संत सुजान-नाम रस मीठा है’ जैसे भजनों पर भक्त झूमते रहे। भक्तों का यह बुधवार उल्लास भोर में मंगला आरती तक चलता रहा। इस अवसर पर बाल व्यास देवांश शर्मा, कनाडा से आए दिनेश गौतम, रवि रावत, सतीश गर्ग, श्यामसुन्दर शर्मा, सेवायत दिनेश शर्मा, इन्द्रेश मिश्रा, चन्द्र प्रकाश शर्मा, राहुल पाण्डेय आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार