दोनों पालियों में आधे से अधिक अभ्यार्थियों ने छोड़ी सहायक अध्यापक परीक्षा

 


पहली पाली में 5308 ने व द्वितीय पाली में 1744 ने छोड़ी परीक्षा

झांसी, 6 दिसंबर (हि.स.)। झांसी में प्रयागराज द्वारा आयोजित सहायक अध्यापक (प्रशिक्षित स्नातक) पुरुष/महिला शाखा परीक्षा-2025 शनिवार को नगर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा और शुचिता के साथ सकुशल संपन्न हुई। दोनों पालियों में आयोजित परीक्षा में आधे से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

नगर के 22 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 09:00 से 11:00 बजे तक आयोजित प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 9326 अभ्यर्थियों को सम्मिलित होना था। इनमें से केवल 4018 परीक्षार्थियों ने उपस्थिति दर्ज की, जबकि 5308 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 03:00 से 05:00 बजे तक नगर के 08 केंद्रों पर आयोजित हुई। यहां 3114 अभ्यर्थियों में से 1370 ने परीक्षा दी, जबकि 1744 परीक्षार्थियों ने अनुपस्थिति दर्ज कराई।

नोडल अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की गई थीं। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी, वॉइस रिकॉर्डर, पर्याप्त पुलिस बल तथा स्टेटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहे।

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन, एंड्रॉइड डिवाइस और किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर पूर्ण प्रतिबंध रहा। कर्मचारियों और परीक्षार्थियों की गेट पर सख्त तलाशी ली गई। महिला परीक्षार्थियों की तलाशी महिला शिक्षिकाओं द्वारा ही कराई गई।परीक्षा के सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन पर एडीएम (प्रशासन) ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों, कक्ष निरीक्षकों, सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को धन्यवाद दिया।इस दौरान एसपी सिटी प्रीति सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने कई केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

हेल्प डेस्क और रैन बसेरा—परीक्षार्थियों के लिए विशेष सुविधा

रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर हेल्प डेस्क स्थापित की गईं ताकि बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को केंद्र तक पहुँचने में कोई कठिनाई न हो। नगर निगम द्वारा रैन बसेरों को व्यवस्थित कर परीक्षार्थियों की रात्रि विश्राम व्यवस्था सुनिश्चित की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया