अनियंत्रित ट्रक गहरी खाई में पलटा, युवक की मौत
मीरजापुर, 23 जुलाई (हि.स.)। विंध्याचल थाना क्षेत्र अंतर्गत गैपुरा पुलिस चौकी के विजयपुर पहाड़ी से उतरते समय मंगलवार की सुबह एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गई। ट्रक में सवार लोगों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
लालगंज से गैपुरा की ओर आ रही ओवरलोड ट्रक मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे विजयपुर पहाड़ी से नीचे उतरते समय अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गया।घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल साेनभद्र निवासी दीपू को तत्काल एंबुलेंस की सहायता से ट्रामा सेंटर भिजवाया। दूसरे युवक आदित्य (26) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
गैपुरा चौकी प्रभारी ने बताया कि गैस कटर की सहायता से ट्रक के हिस्से काे काटकर शव काे बाहर निकाला गया। अग्रिम कार्रवाई के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / दीपक वरुण / मोहित वर्मा