महिला की मौत को संदिग्ध बताकर परिजनों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप
जौनपुर, 23 अगस्त (हि .स.)। जलालपुर थाना क्षेत्र के कबुलपुर गांव में गुरुवार की देर शाम को एक महिला की मौत हो गई। उसने फाँसी लगाकर आत्महत्या की थी। घटना की सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने आजआत्महत्या को संदिग्ध बताते हुए दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है।
ऊक्त गांव निवासी रिजवान की शादी 23 नवम्बर 2022 को शहर कोतवाली के बदलापुर पड़ाव स्थित पठान टोला मुहल्ले में हुई थी। उसका पति इस समय विदेश (कतर) में रहकर रोजी रोटी कमा रहा है। घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष मनोज सिंह, सीओ अजित कुमार व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दहेज हत्या की बात पूछने पर थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि रात को मायके पक्ष के लोग पोस्टमार्टम तक नहीं करवाना चाहते थे। तब पुलिस ने प्रधान मोहम्मद मुजम्मिल के सूचना पत्र पर पोस्टमार्टम के लिये शव को कब्जे में लिया था। अभी तक किसी ने कोई तहरीर नही दिया है।अगर तहरीर मिलती है तो उसके आधार पर मुकदमा दर्ज होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / विद्याकांत मिश्र