उप्र में दस आईपीएस अधिकारियों के तबादले
लखनऊ, 13 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में शनिवार दोपहर को दस आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। इसमें छह जिलों के पुलिस अधीक्षक शामिल हैं।
तबादलों के क्रम में राजेश कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक एटा से पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर में पुलिस उपायुक्त के पद पर भेजा गया है। वहीं, वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में तैनात पुलिस उपायुक्त श्याम नारायण सिंह को एटा का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है। इसी तरह गौरव बंशवाल को पुलिस अधीक्षक, प्रशिक्षण एवं सुरक्षा उप्र से वाराणसी कमिश्नरेट में भेजा गया है। अभिषेक को पुलिस अधीक्षक शामली से बिजनौर, नीरज जादौन को बिजनौर से हटाकर हरदोई का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। ईरज रजा को पुलिस अधीक्षक जालौन से गाजीपुर, रामसेवक गौतम को पुलिस कमिश्नरेट से हटाकर शामली जनपद में पुलिस अधीक्षक के पद पर नवीन तैनाती मिली है।
इनके अलावा केशव चन्द्र गोस्वामी को पुलिस अधीक्षक हरदोई से पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय, डा. ओमवीर सिंह को पुलिस अधीक्षक गाजीपुर से पुलिस उपायुक्त लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट और डा. दुर्गेश कुमार कुमार को पुलिस अधीक्षक जालौन बनाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण / राजेश