यूपी पुलिस भर्ती: दो पुलिसकर्मी समेत दस गिरफ्तार

 


लखनऊ, 25 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश आरक्षी भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन भी दस अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है। इनमें दो अभियुक्त पुलिस विभाग में कर्मचारी है।

यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती की परीक्षा को शांतिपूर्ण और नकल विहिन कराने के लिए एसटीएफ, स्थानीय जांच एजेंसी और पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। तीसरे दिन का पेपर खत्म होने के बाद पुलिस विभाग की ओर से यह जानकारी देते हुए बताया कि इस परीक्षा में दस आरोपितों को पकड़ा है। इनमें अलीगढ़ जनपद के क्वारसी थाना क्षेत्र से फिरोजाबाद निवासी रामू, कानपुर नगर के किदवईनगर से राजस्थान निवासी नरेंद्र, कैंट थाना इलाके से हरदोई निवासी फहीम अली, चकेरी थाना क्षेत्र निवासी एटा निवासी हरेन्द्र कुमार,जौनपुर जनपद में सरायख्वाजा थाना इलाके से फतेहपुर अस्मित सोनकर, लाइन बाजार थाना इलाके से प्रयागराज निवासी आकाश भारती, झांसी जनपद के नवाबाद इलाके से बिहार निवासी रोहित कुमार अकलाख, बलरामपुर के कोतवाली क्षेत्र अलीगढ़ पीएसी 45 बटालिय का आरक्षी भगवान सिंह और मथुरा एसएसएफ फोर बीन गोविंद सिंह को पकड़ा है। ये दोनों दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण / विद्याकांत मिश्र