चारा लेने गई किशोरी ने नीम के पेड़ में लगाई फांसी
--पुलिस एवं ग्रामीण बोले, मानसिक रूप से कमजोर थी किशोरी
हमीरपुर, 21 अगस्त (हि.स.)। बुधवार को सुमेरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिमनौडी में खेतों में चारा लेने गई किशोरी ने खेत में लगे नीम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। खेतों में पहुंचे किसानों ने किशोरी को फांसी में झूलता देखकर परिजनों को सूचित किया था। सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। किशोरी के शव का पोस्टमार्टम किया गया।
सिमनौडी गांव निवासी गंगाचरण वर्मा की पुत्री रोशनी 17 वर्ष खेतों में चारा लेने गई थी। जहां खेत में लगे नीम के पेड़ पर यह रस्सी के सहारे फांसी पर झूल गई थी। दोपहर में खेतों की तरफ गए किसानों ने किशोरी को फांसी पर झूलता देखकर परिजनों को सूचित किया था। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया था। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजन आत्महत्या का कारण नहीं बता पा रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार किशोरी मानसिक रूप से परेशान रहती थी। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि किशोरी मानसिक रूप से कमजोर बताई जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा / विद्याकांत मिश्र