गड्ढे में डूबकर किशोर की मौत

 


हमीरपुर, 26 अक्टूबर (हि.स.)। नदी पर नहाने गए गुरुवार को एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई। दरअसल हैवी पोकलैंड मशीनों से हो रहे अवैध बालू खनन के चलते गहरे गड्ढों में किशोर डूब गया। जिससे उसकी जान चली गई। जब ग्रामीणों ने मासूम बच्चों के शव को उतराता देखा तो उनके होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है।

चिकासी थाना अंतर्गत बढेरा खालसा गांव के निवासी मुकेश कुमार का 12 वर्षीय पुत्र अंशुल जो कि अपने घर से नदी पर नहाने के लिए गया था। तभी अचानक भारी पोकलैंड मशीनों से हो रहे अवैध बालू खनन के चलते गहरे गड्ढों में डूबने से उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि इसके पूर्व भी इसी प्रकार से दो अन्य लोगों की भी मौत हो चुकी है।

बताया कि पोकलैंड मशीनों से हुए गहरे गड्ढों की गहराई का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। मृतक मासूम के परिजनों का कहना है कि मृतक अंशुल छठवीं कक्षा का छात्र था। चिकासी थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश