शिक्षकों ने किया एनपीएस का विरोध, बांह पर काली पट्टी बांध मनाया काला दिवस
मीरजापुर, 01 अप्रैल (हि.स.)। अटेवा पेंशन बचाओ मंच की ओर से सोमवार को शिक्षकों ने विद्यालयों पर काली पट्टी बांधकर एक अप्रैल को काला दिवस के रूप में मनाया। नई पेंशन नीति का विरोध किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय रजौहा मड़िहान, कंपोजिट विद्यालय गोपलपुर, विकास खंड लालगंज के प्राथमिक विद्यालय आदि में शिक्षकों ने प्रदर्शन किया।
मंडल अध्यक्ष अंजना सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर नई पेंशन व्यवस्था सरकारी कर्मचारियों के साथ छलावा है। सभी वर्ग के कर्मचारी इसका विरोध कर रहे हैं। जिला कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि एनपीएस शेयर बाजार पर आधारित एक योजना है। इसके तहत सरकारी कर्मियों की कमाई कंपनियों के हवाले कर बुढ़ापे का सहारा छीना जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश