मृतक शिक्षक के परिवार की मदद के लिए शिक्षक संगठनों ने बोर्ड सचिव को सौंपा ज्ञापन

 


-कहा, 22 तक मांग पूरी न हुई तो शुरू होगा व्यापक आंदोलन

प्रयागराज, 19 मार्च (हि.स.)। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के सभी संगठनों ने राजकीय शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त रूप से मंगलवार को बैठक की। इसके उपरान्त बोर्ड सचिव दिव्य कांत शुक्ल से मांग की गई कि सरकार और शिक्षा विभाग 22 मार्च तक हमारी मांगों पर विचार करते हुए आदेश निर्गत करे। अन्यथा शिक्षक संगठन उप्र के सभी मूल्यांकन केंद्रों पर एक साथ मूल्यांकन बहिष्कार करने के लिये बाध्य होंगे।

एकजुट के प्रदेश संरक्षक डॉ हरिप्रकाश यादव ने बताया कि हमारी पांच सूत्री मांगों में मृतक शिक्षक धर्मेंद्र कुमार के परिवार को विशेष आर्थिक सहायता तत्काल प्रदान की जाए, मृतक शिक्षक की पत्नी को पेंशन के रूप में शिक्षक की शेष सेवा तक पूर्ण नियमित वेतन प्रदान किया जाये। हत्यारोपी पुलिसकर्मी के विरुद्ध फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर समयबद्ध कठोरतम सजा सुनिश्चित कराई जाए, बोर्ड परीक्षा एवं मूल्यांकन के दौरान संकलन केंद्र से मूल्यांकन केंद्रों तक एवं मूल्यांकन केंद्रों से परिषद तक उत्तर पुस्तिकाओं को पहुचाने के कार्य से शिक्षकों को मुक्त किया जाए। उपरोक्त मांगों से सम्बंधित ज्ञापन संयुक्त प्रतिनिधि मंडल ने उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकान्त शुक्ल को सौंपते हुए त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित कराने का आग्रह किया।

प्रतिनिधि मंडल में राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री रविभूषण, पाण्डेय गुट के प्रांतीय अध्यक्ष रामेश्वर पांडेय, उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रदेश संरक्षक डॉ हरिप्रकाश यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र वर्मा, जिलाध्यक्ष सुनील शुक्ला, शर्मा गुट के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश त्रिपाठी, चेतनारायण गुट के प्रदेश कोषाध्यक्ष महेश यादव, प्रदेश मंत्री तीरथराज पटेल जिलाध्यक्ष मोहम्मद जावेद जिला मंत्री देवराज सिंह, विजय यादव सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश