मेधावी बच्चों को शिक्षक ने निजी धन से 04 छात्राओं को दी साइकिल

 




उन्नाव,1 अप्रैल 2024 (हि.स.)। बीघापुर विकासखंड की ग्राम सभा बरदहा में संचालित प्रथम विद्यालय बरदहा नवीन में प्रधान शिक्षक एवं भूतपूर्व सैनिक संजीव मिश्र ने अपने निजी श्रोत से वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रधान शिक्षक संजीव मिश्रा ने कक्षा 5 के सफल चार मेधावी छात्र नित्या बाजपेई,श्रृद्धा तिवारी,शिवांशी देवी,रोशनी देवी को साइकिल देकर सम्मानित किया वही कक्षा 1 से 5 तक के सभी बच्चों को टिफिन, ट्राफी, और वाटर बोतल देकर सम्मानित किया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी शुची गुप्ता और विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर सामाजिक कार्यकर्ता रघुनंदन प्रसाद द्विवेदी ने शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचार को लेकर प्रधान शिक्षक का उत्साह वर्धन किया।

कार्यक्रम में ए आर पी अवधेश प्रताप सिंह, शिक्षिका कल्पना सिंह ,नेहा कनौजिया , शांति कुमार ,वीरेंद्र सिंह, प्रदीप शर्मा, संदीप कुमार, अंकित मिश्रा, गणेश शंकर गुप्ता ,संदीप यादव,राजेश बाजपेई आदि रहे।

हिंदुस्थान समाचार/ अरुण कुमार दीक्षित /बृजनंदन