टीबी मरीज की पुष्टि होने पर टीम को मिलेंगे छह सौ रुपये

 










मुरादाबाद, 25 नवम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद के जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एनके कुरैचया ने शनिवार को बताया कि मुरादाबाद जनपद में सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान में 335 टीमें लगाई गई हैं। ड्यूटी पर लगाए गए कर्मियों को वेतन के अलावा अलग से प्रतिदिन मानदेय भी दिया जाएगा। टीबी मरीज की पुष्टि होने पर टीम को छह सौ रुपये मिलेंगे। मुरादाबाद में सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान 5 दिसंबर तक चलेगा।

जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान में लगी टीमों के सहयोग और निरीक्षण के लिए 67 सुपरवाइजर लगाए गए हैं। जांच करने के लिए 28 लैब टेक्नीशियन की ड्यूटी लगाई गई है। एक टीम में तीन सदस्य बनाए गए हैं। जिसमें आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, स्वयंसेवी संस्था की एक सदस्य को शामिल किया गया है। प्रत्येक टीम प्रतिदिन 50 घरों में पहुंचकर रोगियों की पहचान करेंगी। इनको वेतन के अलावा प्रतिदिन टीम के प्रत्येक सदस्य को 150 रुपये दिए जाएंगे। जांच में टीबी रोग की पुष्टि होने पर एक रोगी पर टीम को 600 रुपये दिए जाएंगे।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एनके कुरैचया ने बताया कि पांच टीमों के पर्यवेक्षण के लिए एक सुपरवाइजर को जिम्मेदारी दी गई है। जिनको वेतन के अलावा प्रतिदिन 300 रुपये दिए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित /राजेश