कर निर्धारण अधिकारी तीन दिन में दे जवाब, नहीं ताे निलंबन की फाइल शासन को होगी प्रेषित : ईओ

 




जौनपुर, 27 जुलाई (हि.स.)। नगर पालिका परिषद के ईओ पवन कुमार ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ द्वारा कार्यालय नगर पालिका में दाे दिन पूर्व 25 जुलाई 2024 के औचक निरीक्षण किया गय था। इस दौरान कर निर्धारण अधिकारी रीता रानी विक्रम अनुपस्थित थी। जिलाधिकारी के संज्ञान में आया कि वह प्रायः कार्यालय से नदारत रहती हैं, जिसकी पुष्टि अन्य कार्मिकों द्वारा भी मौके पर की गयी। जबकि इसके पूर्व रीता रानी विक्रम द्वारा बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रह चुकी हैं। इस पर रीता काे प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः दस बजे से सायंकाल पांच बजे तक उपस्थित रह कर अपने दायित्वों का निवर्हन करने काे कहा गया। साथ ही कर निर्धारण अधिकारी अपनी अनुपस्थित पर तीन दिन में स्पष्ट आख्या दें अन्यथा निलंबन की फाइल शासन को प्रेषित हाेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा