प्रयागराज के नए पुलिस कमिश्नर बने तरुण गाबा

 


प्रयागराज, 22 जून (हि.स.)। महाकुम्भ के पहले प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा का तबादला कर उनकी जगह तरुण गाबा को नियुक्त किया गया है। चंडीगढ़ के मूल निवासी गाबा 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। गाबा पहले सीबीआई में भी रह चुके हैं।

पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद प्रयागराज के पहले कमिश्नर बने रमित शर्मा को एडीजी बरेली के पद पर भेजा गया है। आईपीएस अधिकारी राजेश मिश्र को पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला के पद पर तैनाती दी गई है। रमित शर्मा के कार्यकाल में उमेश पाल हत्याकांड से लेकर माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के अलावा उसके गैंग के कई शूटरों का एनकाउंटर किया गया। साथ ही उनके मकानों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पवन