मोबाइल पर बात करते हुए छत से गिरा युवक

 










गाजियाबाद, 22 फरवरी (हि.स.)। निकटवर्ती गांव भोवपुर में मोबाइल फोन पर बात करते समय एक युवक छत से नीचे गिर गया। जिससे उसकी जांघ में सरिया घुस गया। युवक को इलाज के लिए जिला एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो घंटे के ऑपरेशन के बाद सरिया बाहर दिया।

भोवापुर निवासी 27 वर्षीय दीपक गुरुवार को मोबाइल पर बात करते समय छत पर टहल रहा था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से बगल में निर्माणाधीन मकान में गिरने पर युवक की जांघ में सरिया घुस गया। परिजनों ने दीपक को जिला एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया।

सीएमएस डॉ. मनोज कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि सर्जन महेंद्र कुमार और हड्डी रोग विशेषज्ञ रविंद्र राणा की देखरेख में ऑपरेशन करके सरिया को निकाल दिया गया है। ऑपरेशन में दो घंटे का समय लगा है। युवक की हालत खतरे से बाहर है।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली/बृजनंदन