हिन्दू महासभा ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में दी तहरीर
लखनऊ, 14 नवम्बर (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा देवी-देवताओं और धार्मिक ग्रंथों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी को लेकर अखिल भारत हिन्दू महासभा ने हजरतगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने बताया कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार सनातन धर्म के धार्मिक ग्रंथों और देवी-देवताओं के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करते रहते हैं। साधू संतों का अपमान करते हैं, जिसको लेकर हिन्दूओं की भावनाएं आहत होती हैं। अब पुलिस को स्वामी प्रसाद के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए, इसलिए अखिल भारत हिन्दू महासभा ने मंगलवार को हजरतगंज कोतवाली में शिकातय पत्र देकर प्राथमिकी दर्ज करने की माग की है।
उल्लेखनीय है कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने मां लक्ष्मी को लेकर विवादित बयान दिया है। इसके बाद भाजपा नेता सहित हिन्दू संगठन के लोग स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमलावर हो गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/आकाश