काशी विद्यापीठ गंगापुर परिसर में छात्र-छात्राओं के बीच टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरित

 


वाराणसी, 28 जून (हि.स.)। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के डॉ विभूति नारायण सिंह परिसर गंगापुर में शुक्रवार को विद्यार्थियों के बीच टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरित किया गया। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत बतौर मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल ने टेबलेट वितरित किया।

इस अवसर पर विधायक ने सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के बारे में जानकारी दी। परिसर प्रभारी डॉ मनीष कुमार सिंह ने बताया कि कुल 509 टेबलेट बांटा गया। इसके पहले डॉ मनीष सिंह ने विधायक को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम देकर स्वागत किया।

कार्यक्रम में डॉ. मनोज सोनकर, डॉ. महेश जायसवाल, डॉ.आनन्द यादव, डॉ रमेश मिश्रा, डॉ अविनाश कुमार सिंह आदि की भी उपस्थिति रही। टेबलेट वितरण संयोजक राजेश कुमार ने आभार ज्ञापन किया।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/प्रभात