कानपुर: मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत इस वर्ष 14 सौ गरीब परिवारों को आवास उपलब्ध कराएगी योगी सरकार

 


कानपुर,05 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत कानपुर नगर के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लगभग 1400 गरीबों को योगी सरकार आवास उपलब्ध कराने के लिए वित्तीय वर्ष 2024 —25 का लक्ष्य रखा है। यह जानकारी शनिवार को जिला ग्राम विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक प्रदीप नारायण दीक्षित ने दी।

उन्होंने बताया कि कानपुर नगर जनपद में कुल दस विकास खण्ड है। योगी सरकार ने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले 1400 गरीब परिवारों को आवास उपलब्ध कराने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसमें सामान्य वर्ग के 883 गरीब परिवार और अनुसूचित जाति के 517 परिवारों को आवास दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि विकास खंड भीतर गांव क्षेत्र में रहने वाले सामान्य वर्ग के 236 गरीब परिवार को तथा 152 अनुसूचित जाति के गरीबों को आवास दिया जाएगा। इस तरह इस ब्लाक में कुल 388 आवास का लक्ष्य रखा गया है। इसी क्रम में बिल्हौर के सामान्य वर्ग के 21 और अनुसूचित वर्ग के 32 और कुल 43 आवास दिए जाएंगे।

चौबेपुर विकासखंड क्षेत्र में रहने वाले सामान्य वर्ग के 26 और 26 अनुसूचित वर्ग को दिया जाएगा। इस तरह कुल 52 आवास उपलब्ध कराने की योजना है। इसी तरह घाटमपुर के 148 सामान्य वर्ग और 84 अनुसूचित वर्ग को कुल 232 दिए जाएंगे। इसी क्रम में ककवन विकास खंड में 38 सामान्य और 26 अनुसूचित वर्ग को उपलब्ध कराया जाएगा। इस ब्लाक में कुल 64 आवास दिए जाएंगे।

कल्याणपुर विकासखंड क्षेत्र में रहने वाले सामान्य वर्ग के 5 और 13 अनुसूचित वर्ग कुल 18 आवास दिए जाएंगे। पतारा में 132 सामान्य और 88 अनुसूचित वर्ग आवास दिए जाएंगे। इस ब्लाक में कुल 220 आवास का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

विकास खंड सरसौल में सामान्य वर्ग के 203 और अनुसूचित वर्ग के 45 गरीब परिवार को आवास उपलब्ध कराया जाएगा। शिवराजपुर विकासखंड क्षेत्र में रहने वाले सामान्य वर्ग के 49 और अनुसूचित वर्ग के 42 आवास दिए जाएगे। इस तरह शिवराजपुर में कुल 91 आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विधनू विकास खंड क्षेत्र में निवास करने वाले सामान्य वर्ग के 25 आवास और अनुसूचित वर्ग के 19 आवास उपलब्ध कराए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल