फायर सेफ्टी फैक्टरी में सिलेंडर फटने से दो मजदूरों की मौत

 




















गाजियाबाद,16 जनवरी(हि.स.)। ट्रॉनिका सिटी सेक्टर ए स्थित फायर सेफ्टी सिलिंडर बनाने की फैक्टरी में सिलेंडर फटने से मंगलवार को दो मजदूरों की मौत हो गयी है। घटना के दौरान जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद पूरा इलाका दहल गया।

एसीपी ट्रॉनिका सिटी रितेश त्रिपाठी ने मंगलवार को बताया कि सेक्टर ए स्थित फायर सेफ्टी सिलिंडर बनाने वाली फैक्टरी में धमाके के साथ कई सिलेंडर फट गए। जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई है। मौके पर दमकल विभाग की टीम मौजूद है और राहत कार्य में जुट गई है।

पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। मरने वाले मजदूरों की पहचान अमजद व रहमान के रूप में हुई है। दुर्घटना के समय दोनों काम कर रहे थे। धमाके के कारणों की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली/राजेश