स्वामी श्री का अस्थि कलश संगम तट पर हुआ विसर्जित
- श्रद्धालुओं ने नम आंखों से दी विदाई
प्रयागराज, 18 नवम्बर (हि.स.)। मैहर माता शारदा के पूर्व पीठाधीश्वर परमहंस, योगीराज, तपोनिष्ठ, भजनानंदी शरदानंदन ब्रह्मलीन स्वामी श्री श्री 108 श्री देवी प्रसाद महाराज, मैहर का अस्थि कलश उनके ज्येष्ठ सुपुत्र पवन पांडेय महाराज प्रधान पुजारी मां शारदा शक्ति पीठ मैहर धाम ने संगम तट पर शनिवार शाम चार बजे विधि विधान से विसर्जित किया।
संगम के लेटे हनुमान जी मंदिर के समीप ब्राह्मणों द्वारा विधिवत पूजन करवाया गया। जहां श्रद्धालुओं का सुबह से ही पहुंचना शुरु हो गया था। नया बैरहना से स्वामीजी के अस्थि कलश की यात्रा निकाली गई। भक्त माता के जयकारों के साथ शारदा चरण के सेवक की यात्रा में संगम तट पहुंचे। जहां स्वामीजी के परिवारी जन दीपक पाण्डेय, बमबम महाराज, धीरज पांडेय सहित अन्य लोग भक्तों को ढांढस बंधवाते रहे। संगम तट पर भक्तों ने स्वामीजी द्वारा रचित भजन का कीर्तन करते रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित