भारत को विश्वगुरू बनाने के लिए हमें विवेकानन्द को पढ़ना ही नहीं बल्कि जीना होगा : प्रान्त प्रचारक
गोरखपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। भारत सांस्कृतिक एवं नैसर्गिक रूप से एक रहा है। हमारा आध्यात्मिक तत्व चिंतन है। वह चिंतन पूर्णता का है, समग्रता का है, टुकड़े-टुकड़े का नहीं। यदि भारत को जानना है तो स्वामी विवेकानन्द जी को पढ़ना होगा। स्वामी विवेकानन्द ने कहा था मुझे ऐसी युवा शक्ति चाहिए जिसकी नशों में बिजली दौड़ती हो उनका विश्वास था कि आत्मविश्वासी युवा ही राष्ट्र को महान बनाते हैं ये बातें सरस्वती शिशु मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुभाष चन्द्र बोस नगर गोरखपुर के सभागार में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महानगर गोरखपुर उत्तर भाग के विद्यार्थी कार्य विभाग के तत्वावधान में आयोजित स्वामी विवेकानन्द प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गोरक्ष प्रान्त के प्रान्त प्रचारक रमेश ने कही।
उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद केवल इतिहास नहीं हैं वे वर्तमान की आवश्यकता और भविष्य की दिशा हैं। यदि भारत को विश्वगुरू बनना है तो हमें विवेकानन्द को पढ़ना ही नहीं बल्कि जीना होगा। विवेकानन्द के शिकागो का व्याख्यान सिर्फ एक तारिख ही नहीं अपितु भारत के आत्मसम्मान की पुनर्स्थापना का दिन है। जब स्वामी विवेकानन्द शिकागो के मंच पर खड़े हुए और भारत व हिन्दुत्व का मंगलमय संदेश आधुनिक अमेरिका के सामने प्रसारित किया तो सहज ही दुनिया उलट-पुलट हो गयी।
इस अवसर पर दिनांक 4 जनवरी 2026 को आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महानगर गोरखपुर उत्तर भाग के विद्यार्थी कार्य विभाग के तत्वावधान में आयोजित स्वामी विवेकानन्द प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 600 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मुख्य वक्ता गोरक्ष प्रान्त के प्रान्त प्रचारक आदरणीय रमेश जी द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त वर्तिका सिंह (रंजर साईकिल), द्वितीय स्थान अंश कुमार सिंह (स्मार्ट वाच, स्टडी लैम्प,) व तृतीय स्थान अनुष्का दुबे (ट्रैक शूट, डायरी, पेन) को देकर पुरस्कृत किया गया। मा० भाग संघचालक श्री राधेरमण जी, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. के. सी. पति त्रिपाठी व विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव कुमार श्रीवास्तव द्वारा टॉप 50 प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व पदक देकर सम्मानित किया।
इसके पूर्व अतिथि परिचय कामेश विद्यार्थी कार्य प्रमुख (उत्तर भाग) व कार्यक्रम का संचालन शिवम (महाविद्यालयीन विद्यार्थी कार्य प्रमुख) ने किया। इस अवसर पर अम्बिके प्रजापति, रोहन, रेवती रमण, अभिषेक पाण्डेय, दिव्यांश, ओम, शान्तनु, नगर प्रचारक श्याम नारायण, आदि संघ के अनेक दायित्वधारी कार्यकर्ता तथा सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागी तथा उनके अभिभावक बन्धु/भगिनी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय