बागपत में स्वामी दीपंकर शास्त्री ने किया भगवान आशुतोष का जलाभिषेक
बागपत, 25 नवंबर (हि.स.)। स्वामी दीपांकर सोमवार को बागपत जनपद के पुरामहादेव गांव पहुंचे। उन्होंने भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया है। भिक्षा यात्रा के पूर्ण होने पर वह आज बागपत पहुंचे थे। जहां उन्होंने हिंदू एकता पर बल दिया।
स्वामी दीपंकर ने भिक्षा यात्रा के 2 वर्ष पूर्ण होने पर पुरा महादेव पहुंचकर भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करते हुए मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की। भगवान भोलेनाथ से आशीर्वाद लिया। मंदिर संचालकों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा है कि सब हिंदुओं को जात-पात भुलाकर एक होने का समय है। आह्वान किया कि भारत में जो हिंदू समाज जातियों में बटा हुआ है, उनको एक हो जाना चाहिए। वर्षों से हिंदुओं को बांटने का काम चल रहा है। स्वामी दीपांकर ने आह्वान किया कि जात पात की करो विदाई हिंदू हिंदू भाई-भाई। उन्हाेंने कहा कि कंधे से ऊंची छाती नहीं होती धर्म से बड़ी कोई जाति नहीं होती, हर हिंदू भाई-भाई है। अनेकता में एकता का मंत्र देते हुए उन्होंने सनातन को एक होने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि आज हिंदू समाज को एक करने के लिए प्रभु से कामना की है ओर हिंदू एक होगा। इस मौके पर मुख्य पुजारी जय भगवान शर्मा, अंकित बडौली, प्रमोद वतस, जयकुमार कुमार कंडेरा, मधुसूदन शास्त्री, किशोर चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी