प्रान्तीय प्रशिक्षण वर्ग लगाएगा स्वदेशी जागरण मंच
लखनऊ, 18 अप्रैल (हि.स.)। स्वदेशी जागरण मंच स्वावलंबी भारत अभियान की सफलता के लिए प्रान्तस्तर पर कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण वर्ग लगाने का फैसला किया है। इन वर्गों में आने वाले कार्यकर्ताओं को स्वदेशी की विकास यात्रा, रोजगार सृजन केन्द्रों का संचालन और उद्यमिता के नये प्रयोग शुरू करने का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जायेगा। अवध प्रान्त का प्रान्तीय प्रशिक्षण एवं विचार वर्ग 22-23 अप्रैल 2023 को बख्शी का तालाब, सीतापुर रोड स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्निकल एंड मैनेजमेंट, लखनऊ में लगाया जायेगा।
यह जानकारी स्वदेशी जागरण मंच के अनुपम श्रीवास्तव ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय प्रशिक्षण एवं विचार वर्ग में आठ से नौ सत्र रखे जायेंगे। प्रत्येक सत्र में अच्छे वक्ताओं एवं विषय विशेषज्ञों को वक्ताओं के रूप में आमन्त्रित किया जायेगा। अपने प्रान्त के प्रत्येक जिलें के कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधित्व वर्ग में हो इसका ध्यान रखा जायेगा। दो दिवसीय प्रशिक्षण एवं विचार वर्ग में आठ से नौ सत्र रखने ही चाहिए। प्रत्येक सत्र कम से कम 1.15 घण्टे से कम न हो एवं साथ ही प्रत्येक सत्र में कार्यकर्ताओं को चर्चा का समय मिले यह भी सुनिश्चित करना चाहिए।
वर्ग की सफलता के लिए अच्छे वक्ताओं एवं विषय विशेषज्ञों को वक्ताओं के रूप में आमन्त्रित करना चाहिए। अपने प्रान्त के प्रत्येक जिलें के कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधित्व वर्ग में हो यह अवश्य सुनिश्चित करें।
इन विषयों पर होगी चर्चा
स्वदेशी की विकास यात्रा
स्वदेशी के पुरोधा-राष्ट्रॠषि दत्तोपंत ठेंगड़ी
स्वदेशी एवं स्थानीय उत्पाद सूची
जिला रोजगार सृजन केन्द्र का संचालन
अपने प्रान्त में उद्यमिता
अभियान का डिजिटल तंत्र
स्वदेशी स्वरोजगार मेला, महिला कार्य
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन