विवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज हत्या का आरोप
बदायूं, 09 नवम्बर(हि.स.। गुरुवार को एक गर्भवती विवाहिता की संदिग्ध मौत के बाद मायके वालों ने दहेज की खातिर हत्या करने का आरोप लगाया है। मायके वालों का आरोप है कि विवाहिता की ससुराल वालों ने बुधवार रात में सिर में डंडा मारकर उसकी हत्या कर दी। जबकि ससुरालयों का कहना है कि विवाहिता की जमीन पर गिरने से मौत हुई है।
थाना सिविल लाइन के बस्तरा गांव के रहने वाले रामकिशोर के बेटे किशन सिंह की शादी डेढ़ साल पहले खेड़ा बुजुर्ग के रहने वाले बाबूराम ने अपनी बेटी संगीता के साथ की थी। संगीता के पिता रामकिशोर का आरोप है जब से उन्होंने अपनी बेटी संगीता की शादी किशन के साथ की थी तब से वह उसे मारपीट कर 300000 रुपये और बाइक की मांग करते थे। उन्होंने किशन और उसके घर वालों को आश्वासन भी दिया था, कि वह जल्दी उनकी डिमांड पूरी कर देंगे, लेकिन इससे पहले ही उन लोगों ने उनकी बेटी के सर में डंडा मार कर हत्या कर दी।
जबकि संगीता के ससुरालयों का कहना है कि संगीता पिछले काफी समय से बीमार थी और वह सात महीने की गर्भवती भी थी। संगीता का इलाज उन्होंने खेड़ा नवादा के अस्पताल में कराया था। संगीता रात में जमीन पर गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई। मायके वालों की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना सिविल लाइन पुलिस ने विवाहिता की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मामले में सिविल लाइन थानाध्यक्ष गौरव बिश्नोई ने बताया कि एक महिला की संदिग्ध मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच में जो भी तथ्य निकाल कर आएंगे। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मायके वाले दहेज हत्या का आरोप लगा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/पदुम नारायण