चुनाव ड्यूटी कराने आए होमगार्ड की मौत
May 24, 2024, 15:57 IST
सुलतानपुर, 24 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव ड्यूटी में आए होमगार्ड जवान की बीमारी के चलते मौत हो गयी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
देहात कोतवाली क्षेत्र के अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग किनारे महर्षि विद्या मंदिर में सुरक्षा कर्मियों की टोली रुकी थी। रात में अचानक मेरठ जिला निवासी होमगार्ड जवान पवन कुमार की तबियत खराब हो गयी। साथी उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी जवान ने दम तोड़ दिया।
देहात कोतवाल सतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा। परिजनों को घटना की सूचना दी गयी है।
हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर/दीपक/दिलीप