सुष्मिता मिश्रा वॉलीबॉल में करेंगे बरेली का नाम रोशन

 




बरेली, 12 मार्च (हि.स.) । उत्तर प्रदेश वालीबॉल एसोसिएशन में बरेली की सुष्मिता मिश्रा का टूर्नामेंट में चयन किया गया है। 15 मार्च से आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में सुष्मिता मिश्रा वॉलीबॉल एसोसिएशन की ओर से निर्णायक भूमिका निभाएंगी। सुष्मिता मिश्रा मूल रूप से बरेली की रहने वाली हैं और अलकनाथ के बीबीएल स्कूल की छात्रा रही है। उसके बाद उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से फिजिकल एजुकेशन में एमपीईडी फाइनल की छात्रा रही इसके अलावा लखनऊ विश्वविद्यालय में खेल प्रतिनिधि भी रही। इस अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति आलोक कुमार राय ने सुष्मिता मिश्रा को बधाई भी दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन