सुरेश खन्ना ने लखनऊ में बिजली-पानी की समस्या के लिए जिलाधिकारी को लिखा पत्र
लखनऊ, 02 नवम्बर (हि स)। उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने चित्रगुप्तनगर- भोलाखेड़ा में बिजली, पानी की समस्या संबंधी शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी लखनऊ एवं नगर आयुक्त लखनऊ को पत्र भेजकर तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए हैं। श्री खन्ना ने बदबूदार एवं मटमैला पानी की आपूर्ति एवं बिजली की समस्या तथा साफ-सफाई संबंधित समस्या का स्थायी समाधान किए जाने की हिदायत दी है।
सुरेश कुमार खन्ना ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी के चित्रगुप्त नगर-भोला खेड़ा में विगत 10 दिनों से गंदे पानी की आपूर्ति तथा बिजली की समस्या के संबंध में शिकायतें प्राप्त हुई हैं। यह जनता की बुनियादी सुविधाओं से सीधे जुड़ा विषय है। अशुद्ध पानी के सेवन से जलजनित बीमारियों के फैलने की संभावना होती है, इसलिए बिजली, पानी एवं साफ सफाई से जुड़े अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर इसका निस्तारण सुनिश्चित कराएं। इस आशय के निर्देश जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त को दिए गए हैं।
श्री खन्ना जनपद लखनऊ के प्रभारी मंत्री भी हैं इसलिए समय-समय पर राजधानी के विभिन्न मोहल्लों का भ्रमण करके विकास कार्यों को गति देने तथा स्थानीय समस्याओं का समाधान हेतु अधिकारियों के साथ बैठक करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि उनका पूरा प्रयास है कि राजधानी वासियों को शुद्ध पेयजल एवं निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो। इसके लिए उन्होंने जनपद लखनऊ में बिजली, पानी, सड़क व साफ सफाई के संबंध में 06 नवंबर 2023 को जिलाधिकारी, नगर आयुक्त एवं संबंधित अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक आहूत की है।
हिन्दुस्थान समाचार/ बृजनन्दन/सियाराम